दबंगों ने डॉक्टर समेत दो को राइफल की बट से पीटा

2019-06-01 193

मथुरा. थाना हाईवे इलाके के अशोका सिटी में शुक्रवार रात दबंगों ने एक डॉक्टर व उसके साथी को लोहे की रॉड व बंदूकों की बट से जमकर पीटा। जिससे डॉक्टर का हाथ टूट गया, जबकि उसका साथी भी घायल हुआ। मारपीट होते देख सिटी के कुछ बाशिंदों ने वीडियो बना लिया। जिसके आधार पर पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से तीन राइफल, एक एयरगन बरामद की गई है। 

Videos similaires